Kelo River
यह नदी रायगढ़ जिले में स्थित घरघोड़ा तहसील की लुदेगा पहाड़ियों से निकलती है। घरघोड़ा और रायगढ़ जिलों से उत्तर से दक्षिण की ओर बहती हुई, यह उड़ीसा राज्य में महादेव पाली नामक स्थान तक पहुँचती है और महानदी नदी में मिलती है।
शहर की जीवन रेखा केलो नदी का अब जीवन खतरे मे है। बीते साल पर्यावरण विभाग ने एक सर्वे किया था। इस सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि केलो नदी के पानी में बैक्टीरिया की मात्रा काफी ज्यादा है। ऐसे में इसका पानी निस्तारी के लायक नहीं है। इस रिपोर्ट में बैक्टीरिया के बारे मे बताया गया है कि इसकी मात्रा 150 है। खास बात यह है कि डब्ल्यूएचओ के तय मानकों के अनुसार पीने के पानी में बैक्टीरिया होना ही नहीं चाहिए।