रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेशानुसार आज से नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता, निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना निगम मुख्यालय शाखा की टीम के अधिकारियों ने जोन 4 के तहत आने वाली चीरघर बस्ती शास्त्री बाजार में क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराकर प्रभावित परिवारों का सामानो सहित व्यवस्थापन करने की कार्यवाही का अभियान प्रारंभ कर दिया।

जानकारी दी गई कि जोन 4 के तहत आने वाले चीरघर बस्ती शास्त्री बाजार में बसे 77 परिवारों का सामानो सहित व्यवस्थापन करने का अभियान नगर निगम द्वारा आज से प्रारंभ किया गया है। इसमें से 59 परिवारों को समीप के क्षेत्र में राजीव आवास योजना परिसर के मकानों में सामानों सहित व्यवस्थापन शीघ्र दे दिया जायेगा। 18 परिवारों को सामानो सहित व्यवस्थापन पुरैना स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासीय परिसर के मकानो में दिया जायेगा। आयुक्त श्री कुमार ने नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के संबंधित निगम अधिकारियों को दिये गये निर्देशानुसार तेजी से अभियान चलाकर शीघ्रता से जोन 4 के चीरघर बस्ती शास्त्री बाजार को कब्जा मुक्त करके प्रभावित 77 परिवारों को सामानों सहित व्यवस्थापन देने का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।