रायपुर – आज नगर निगम रायपुर की स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री तृप्ती पाणीग्रही की अगुवाई में नगर निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग ने जोन के तहत आने वाले रावणभाठा क्षेत्र स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल परिसर में अभियान चलाकर कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव की कारगर रोकथाम के उद्देष्य से बाजार परिसर में बिना मास्क लगाये मिले लोगो से कुल 1100 रू. जुर्माना वसूला। साथ ही संबंधितों को भविष्य के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की कडी हिदायत जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से दी। अभियान नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार चलाया गया ।

इसी तरह जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में निगम आयुक्त के निर्देशानुसार एवं रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार जोन के बाजार क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने सघन अभियान चलाकर स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 के बाजार क्षेत्र में 69 लोगो पर मास्क न पहनने के कारण उन्हें समझाईष भविष्य के लिये देते हुए 7950 रू. जुर्माना वसूला। जोन 4 के मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 46 के बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर 82 लोगो पर मास्क न पहनने के कारण 8300 रू. जुर्माना जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें चेतावनी देकर वसूला। अभियान आगे भी कोविड 19 के संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु निरंतर जारी रहेगा।